अमित खलखो (28) ने घर के समीप बने कुआं में फांसी लगा की आत्महत्या

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.चैनपुर। चैनपुर थाना के दानपुर गांव निवासी अमित खलखो (28) ने घर के समीप बने कुआं में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह गले में रस्सी का फंदा बांध कर कुआं में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार देर रात की है.परिजनों ने बताया कि मेरा भाई पिछले तीन चार दिनों से मानसिक रूप से बीमार था. इस दौरान उसका दिमाग विचलित रहता था. इस क्रम में वह रात को बिना किसी को बताये घर से बाहर निकल गया और फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर बैजू उरांव, एसआइ आलोक कुमार, प्रियंका तिर्की पहुंच शव को बरामद किया.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे