मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 23ता.दरभंगा: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. हमले में एक जवान जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. मामला थाना क्षेत्र के छोटा हसनपुर का है. पुलिस यहां थाना कांड संख्या 303/21 मामले में वांछित रामध्यान कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए गई थी.प्रभारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र झा पुलिस बल के साथ जैसे ही आरोपित के भाई रोहित कुमार के ट्रैक्टर रिपेयरिंग की दुकान पर पहुंचे, रोहित भड़क गया और भाई को गिरफ्तारी से बचाने के लिए पुलिस से उलझ गया.आरोप है कि रोहित ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की. इसी बीच वांक्षित आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से अपने को बचाने एवं भागने के चक्कर में वह हमलावर हो गया. उसके हमले में एक जवान संजय चौधरी जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही थाने से अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया. प्राथमिकी में आरोपित पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने, पुलिस बल पर हमला करने, गाली गलौज करने एवं अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.