पंचायत सरकार भवन में किशोर किशोरियों का स्वास्थ्य एवं विकास के मुद्दे पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.बेतिया।आज योगापटी प्रखंड के पंचायत सरकार भवन नवलपुर में किशोर किशोरियों का स्वास्थ्य एवं विकास के मुद्दे पर उन्मुखीकरण कार्य क्रम किया गया जिसमें किशोर किशोरियों अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और विकास के प्रति सजग हुएं पोस्ट के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी गई लैंगिक शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने दोस्त के बहकावे में नहीं आवे शराब एवं सिगरेट शारीरिक संबंध और मादक पदार्थों से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया जिसमें परियोजना के कार्यकर्ता मकर ध्वज जी किशोर किशोरी ग्रुप के सुमन कुमारी पूजा कुमारी रानी कुमारी मधु कुमारी अध्यक्ष चंदन कुमार आदि 44 सदस्य ने उपस्थित हुए और हमारे नवलपुर पंचायत के मुखिया जी संतोष राम भी मौजूद रहे उन्हीं का अध्यक्ष में कार्यक्रम हुआ अशोक कुमार रिपोर्टर नवलपुर जोगा पट्टी मीडिया हाउस क्लब

मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ा जमकर की कुटाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *