सिंदूरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय मे मनाया गया वार्षिकउत्सव

कृपा शंकर पांडेय,चोपन/सोनभद्र -न्याय पंचायत सिंदुरिया केउच्च प्राथमिक विद्यालयपर वार्षिक उत्सवबच्चों के द्वारा समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गयासमारोह के मुख्य अतिथिपूर्व प्रधान रामनारायण पांडेय, कृपा शंकर पांडेय के द्वाराकार्यक्रम का शुभारंभमाता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पमाल्यार्पण वदीप प्रज्वलके साथकिया गयाबच्चों के द्वारासंस्कृत कार्यक्रमों कीप्रस्तुति की गई स्वागत नृत्य देशभक्ति केकार्यक्रमलोक नृत्यकार्यक्रमों नेसभी का मन मुग्ध कर लियावहीप्राथमिक विद्यालय दडारपर भी बच्चों के द्वारावार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानरामनारायण पांडेय ने बच्चों अभिभावकों तथाशिक्षकों कोप्रेरित करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति माता-पिता तथा गुरु का जिनकेआशीर्वाद वह मार्गदर्शन में रहकरव्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है ।इस अवसर पर रहे .उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह, प्राथमिक विद्यालय दडार ज्योति सिंह , परिवेक्षक स्वेता , रसोईया गीता देवी,दुर्गावती देवी,रजनीकांत,गुड्डू, मठलू यादव, अन्य अभिभावक मौजूद रहे ।

राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *