विद्यालय में वार्षिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस13ता.सुगौली l नगर के सरगम सिनेमा रोड स्थित द रेडियंट पब्लिक स्कूल में 14 वां वार्षिक समारोह का किया गया आयोजन l इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि होम्योपैथिक चिकित्सक -सह – प्रोफेसर डॉक्टर पवन साहनी एवं नवीन कुमार (गुड्डू जी) तृप्ति श्रीवास्तव, प्रभाकर झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया l इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा लोकगीत, शास्त्रीय गीत, हिंदी गीत से कार्यक्रम को लुभावना बनाया गया l छोटे बच्चे बच्चियाँ भी अपने अनोखे अंदाज में सभी दर्शकों,अभिभावकों को मनोरंजन से मन मोहते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए खूब हंसी व तालियों का गड़गड़ाहट रहा l वही नवंबर के छात्रों द्वारा डांस एवं लघु नाटक पिता – पुत्र पर आधारित प्रस्तुत किया गया l जिससे बच्चों में अच्छा गुण सीखने को मिला है कि पिता का कर्तव्य पुत्रों के प्रति क्या होता है l साथ ही इस मोहन कार्यक्रम में सभी बच्चों छात्र – छात्राओं सहित अभिभावक भी उपस्थित थे l इस कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर तृप्ति श्रीवास्तव ने बच्चों को अपने संबोधन में बताया की कोई भी गार्जियन अपने बच्चों के पालन पोषण कर किसी भी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण के लिए अपना हंसी-खुशी और जरूरत को कम कर के हीं आप लोगों में किसी प्रकार की कोई कमी महसूस नहीं होने देते हैं l इसलिए बच्चों से मैं आग्रह करते करती हूं कि आप लोग मन लगाकर पढ़ें और गार्जियन व माता – पिता का मनोबल हमेशा ऊंचा रखें l विद्यालय में किसी प्रकार की समस्या आए तो हमें बताएं l इस मौके पर कार्यक्रम का संयोजक नवीन कुमार (गुड्डू जी) डायरेक्टर तृप्ति श्रीवास्तव, प्रभाकर झा, धर्मेंद्र तिवारी, रुस्तम रामनरेश सिंह, मिथिलेश तिवारी, राजा सिंह, एनुल हक सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे l

बच्चों के नाम सरकारी स्कूल से काटने का फरमान शिक्षा विभाग के ACS IAS KK Pathak द्वारा जारी किए जाने के बाद लोजपा (रा) चीफ चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज कसा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *