कलाकारों ने वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण के माध्यम से होने वाले खतरों के बारे में दी जानकारी
अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 8ता.मोतिहारी। मुंशी सिंह महाविद्यालय में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद,पटना के तत्वावधान में मंथन कला परिषद, खगौल, पटना, के कलाकारों द्वारा प्रदूषण से संदर्भित एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण के माध्यम से होनेवाले खतरों के विषय में उपस्थित छात्र- छात्राओं को आगाह किया।दीवाली पर पटाखे न फोड़ने की अपील की और पर्व त्योहारों के मौके पर डी. जे.बजाने से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खतरों की बाबत बतलाया।इस अवसर पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रदूषण वैज्ञानिक एस. एस प्रसाद ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, गली, मुहल्ले, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करने का हमारा उद्देश्य लोगों तक अपनी बात पहुंचाकर प्रदूषण की रोकथाम के प्रति उनका उन्मुखीकरण करना है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने इस अवसर पर कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा की आपका यह प्रयास समाज की सेहत के लिए लाभकारी है।इस ढंग के नाटकों के प्रदर्शन से छात्र और युवाशक्ति की सोच बदलेगी और प्रदूषण के खतरों के प्रति वे आगाह होंगे।इस नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों में झुन्ना शर्मा,योगेंद्र यादव,राजू यादव,हीरा यादव,मनोज यादव और प्रीति कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वाह किया। अंत में नाटक की पूरी टीम को प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य सहित प्रो.अमरजीत कुमार चौबे,दिलीप सिंह,प्रमोद कुमार,सूबेदार प्रदीप द्विवेदी, रणधीर कुमार, बालकरण सिंह समेत अच्छी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफलता प्रदान की।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने दी है।