सशस्त्र सीमा बल जयनगर के निर्देशानुसार डॉक्टर सुनेहा सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी) की मौजूदगी में निशुल्क मानव चिकित्सा शिविरों का आयोजन

63
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मधुबनी मीडिया हाऊस 1ता.संवाददाता।* आज को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, वाह्य सीमा चौकी अखराघाट के जिम्मेदारी के इलाके गांव नवटोल एवं करहुआ गांव के सामुदायिक भवनों में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर के निर्देशानुसार डॉक्टर सुनेहा सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी) की मौजूदगी में निशुल्क मानव चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया , इन कार्यक्रमों में 48वीं वाहिनी के चिकित्सा कर्मियों द्वाराअखराघाट,नवटोल,करहुआ एवं आस- पास के गावों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी गयी तथा निशुल्क इलाज किया गया और आवश्यक औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया । इन चिकित्सा कार्यक्रमों में कुल 70 स्थानीय लोगो ने भाग लिया जिसमे पुरुष – 26, महिलाये -29, एवं बच्चे- 15 लाभान्वित हुए । डाक्टर सुनेहा सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी) 48 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर, द्वारा वहा उपस्थित सभी लोगो को खान पान पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया तथा समय समय पर शारीरिक जांच करवाते रहने का भी सुझाव दिया।

प्रकाश के निधन पर विवेकानंद विद्या मंदिर, बेलबाग, बेतिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन