अश्वविन ने दील जीतने वाला काम किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहै है।

मीडिया हाउस 31ता.IPL 2024 में राजस्थान रॉयल बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अब तक खेले गए दो मैचों में राजस्थान ने जीत हासिल की है। हाल ही में अश्वविन ने दील जीतने वाला काम किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहै है। एयरपोर्ट पर रविचंद्रन अश्विन जब जा रहे थे, तो दो बच्चे उनको पीछे से पुकारते हैं और ऑटोग्राफ देने का निवेदन करते हैं। अश्विन उनकी बात सुनकर रुक जाते हैं और अपने पास बुलाते हैं। इसके बाद वह ऑटोग्राफ देते हैं और एक फोटो भी खिंचवाते हैं। दोनों नन्हे फैन्स का दिन बन जाता है। एयरपोर्ट पर रविचंद्रन अश्विन जब जा रहे थे, तो दो बच्चे उनको पीछे से पुकारते हैं और ऑटोग्राफ देने का निवेदन करते हैं। अश्विन उनकी बात सुनकर रुक जाते हैं और अपने पास बुलाते हैं। इसके बाद वह ऑटोग्राफ देते हैं और एक फोटो भी खिंचवाते हैं। दोनों नन्हे फैन्स का दिन बन जाता है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे