नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ की क्षेत्र स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-जवाहर नवोदय विद्यालय बहूआर जिला सोनभद्र में दिनांक 23 जुलाई 2024 को नवोदय विद्यालय समिति के लखनऊ की क्षेत्र स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मनानीय एसडीएम महोदय प्रमोद तिवारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रमोद तिवारी जी एसडीएम सदर के द्वारा ध्वजरोपन तथा प्रतियोगिता उद्घाटन उद्बोधन के साथ प्रारंभ हुआ l इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण किया गया तत्पचत् दीप प्रज्वलन एव सरस्वती वंदना की प्रस्तुत की गई इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य अंशुमान सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ व साल के माध्यम से स्वागत किया गया l इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय मिर्ज़ापुर के प्राचार्य डॉक्टर एस.पी.त्रिपाठी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिनका विद्यालय परिवार द्वार स्वागत किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान बलराम कृष्ण यादव सचिव जिला तीरंदाजी फेडरेशन सोनभद्र द्वारा की गई l
अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य व मंगलमय जीवन की कामना की तथा साथ-साथ विद्यालय में आने वाले समय में विद्यार्थीयो द्वारा पढाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने की आशा व्यक्त की तथा इस कार्य के लिए उन्हें शिक्षाको द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों को सराहा l अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एसपी त्रिपाठी प्राचार्य नवोदय विद्यालय मिर्ज़ापुर ने अपने पुराने कार्याकाल में नवोदय विद्यालय सोनभद्र को खोलने के संबंध में किये गए प्रयासो एव अनुभवो को साझा किया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य व नये कीर्तिमान की स्थापना के लिए मंगल कामना की l प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एव अध्यक्ष द्वारा तीर चलाकर तीरंदाजी मीट का उदघाटन किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किया गया शिव तांडव नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा l कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य गोरखनाथ पाल द्वारा किया गया l कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक संदीप शुक्ला ने किया l