इस टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने वाली टीमों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है
मीडिया हाउस 5ता.ICC मेन्स टी20 वर्ल्डकप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जा रहा है. इस टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने वाली टीमों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है. मेगा इवेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार (3 जून) को प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया. टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिलेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार विजेता टीम को इतनी राशि मिलेगी. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिलेंगे.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे