भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो शेयर किया
मीडिया हाउस 16 ता.भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने दो साथियों के साथ तौबा-तौबा गाने पर अलग तरह से चलते हुए दिखाई दे रहे थे. लेकिन इस वीडियो को लेकर ये तीनों खिलाड़ी विवादों में फंस गए हैं, इन खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और अब इसी कारण हरभजन को सरेआम सफ़ाई देनी पड़ी है.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
हरभजन ने कहा कि इस वीडियो से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हमारी मंशा नहीं थी. हम इन स्टेप्स के जरिए बताना चाह रहे थे कि 15 दिन क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर की हालत खराब हो गई है और हम काफी थक गए हैं.
उन्होंने कहा- अगर हमारे इस डांस और स्टेप्स से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं उन सभी से माफ़ी मांगता हूं. प्लीज़ इस मामले को यहीं खत्म कीजिएगा.