खनन न्यूज-7 लोगों पर मुकदमा दर्ज. मालिक के कहने पर एसएन मिश्रा स्टोन क्रशर बिल्ली मारकुण्डी से गिट्टी भरायी गयी, रास्ते में दिया था रायल्टी पेपर, ?
आकाश केशरी व अंकित तिवारी द्वारा रवन्ना सही या गलत मुझे इसकी जानकारी नहीं है.?

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी लखनऊ/सोनभद्र-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश निर्देश के बाद भी जनपद सोनभद्र में अवैध परमिट, अवैध ओवरलोड का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है, राबर्ट्सगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमा के अनुसार जिलाधिकारी, सोनभद्र (खनिज अनुभाग) संख्या 28 / खनिज / 2025-26 दिनांक 05/04/2025 प्रभारी निरीक्षक, थाना-राबर्ट्सगंज, जनपद-सोनभद्र दिनांक 30.03.2025 को समय रात्रि लगभग 11:00 बजे थाना राबर्ट्सगंज अन्तर्गत लोढ़ी टोल प्लाजा के समीप अधोहस्ताक्षरी द्वारा खनिज भरे वाहनों की जाँच की जा रही थी।
जाँच के दौरान डोलो स्टोन गिट्टी भरे वाहन संख्या UP 64 BT 9918 को रोक कर वाहन चालक से वांछित अभिलेख मांगे गये। मौके पर वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत परिवहन प्रपत्र संख्या-3163230499016805476 जो कि सिक्योरिटी पेपर सिरीयल कमांक-AACGG 244735 पर प्रिंट है. प्रस्तुत किया गया, जिसकी जाँच एम-चेक एप के माध्यम से किये जाने पर पाया गया कि उक्त वाहन सं0 UP 64 BT 9918 हेतु कोई परिवहन प्रपत्र तत्समय निर्गत नही था। जाँचोपरान्त उक्त सिक्योरिटी पेपर जनपद मीरजापुर से सम्बन्धित होना पाया गया, जिससे स्पष्ट है कि प्रपत्र कूटरचित तरीके से तैयार कर उपखनिज डोलो स्टोन गिट्टी का चोरी-छिपे अवैध परिवहन किया जा रहा था। ऑनलाइन के माध्यम से जाँच करने पर उक्त सिक्योरिटी पेपर सिरीयल कमांक-AACGG 244735 पर प्रिंट परिवहन प्रपत्र सं 3163230499016805476 एमएस माइनिंग वर्क्स संजय कुमार केशरी, पता बिल्ली मारकुण्डी, 4799 आदि, वाहन संख्या UP 64 BT 9918 निर्गत दिनांक 30.03.2025 गन्तव्य स्थान गाजीपुर अंकित है जबकि मूलतः परिवहन प्रपत्र सं 3163230499016805476 दिनांक 02.11.2024 को एमएस माइनिंग वर्क्स संजय कुमार केशरी, लाइसेंस पता बिल्ली मारकुण्डी, 4799 आदि द्वारा सिक्योरिटी पेपर सिरीयल कमांक-AAJGG 584305 पर जनपद सीतापुर के लिए निर्गत किया गया था।
वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वाहन मालिक के कहने पर अंकित तिवारी द्वारा एसएन मिश्रा स्टोन क्रशर, बिल्ली मारकुण्डी से गिट्टी भरायी गयी तथा उनके द्वारा यह कहा गया कि रास्ते में रायल्टी पेपर आकाश केशरी द्वारा दे दिया जायेगा। उसे आकाश केशरी व अंकित तिवारी द्वारा प्रीत नगर चोपन, के पास रवन्ना दिया गया है। उक्त वाहन चालक द्वारा एसएन मिश्रा स्टोन क्रशर, बिल्ली मारकुण्डी का रात्रि में ही सत्यापन कराया गया। उक्त वाहन डम्फर (16 टायरा) में माप करने पर 6.5 2.4 X 1.9 29.64 घन मी गिट्टी भरी पायी गयी। वाहन को मण्डी परिसर राबर्ट्सगंज में खड़ा कराया गया है। वाहन चालक पेशाब करने के बहाने अन्धेरे का लाभ लेते हुए मौके से भाग गया। सिक्योरिटी पेपर सिरीयल कमांक-AACGG 244735 जनपद मीरजापुर का होने के कारण इस कार्यालय के पत्र सं0-01/एमएमसी दिनांक 01.04.2025 द्वारा खान अधिकारी मीरजापुर से आख्या मांगी गयी। खान अधिकारी, मीरजापुर की आख्या दिनांक 01.04.2025 द्वारा अवगत कराया गया है कि सिक्योरिटी पेपर सिरीयल कमांक-AACGG 244735 की जांच विभागीय पोर्टल upmines.upsdc.gov.in पर किये जाने पर पाया गया कि उक्त सिक्योरिटी पेपर सिरीयल क्रमांक प्रेमनाथ यादव पुत्र जमुना प्रसाद निवासी मनोहरपुर, पहरा, मीरजापुर के पक्ष में उपखनिज सैण्ड स्टोन गिट्टी हेतु निर्गत उक्त सिक्योरिटी पेपर मोबाईल नम्बर 091408XXXXX, डिलीवरी पता-123, भरूहना, मीरजापुर-231001 पर मंगाया गया है।
श्री प्रेमनाथ यादव पुत्र जमुना प्रसाद के पक्ष में जनपद-मीरजापुर की तहसील सदर स्थित ग्राम-जरहा (कंतित) के गाटा संख्या-455मि0, क्षेत्रफल 0.800 हे ईमारती पत्थर सैण्ड स्टोन (गिट्टी) की खनन अनुज्ञा सं0-239766 दिनांक 29.08.2023 से दिनांक 28.11.2023 (03 माह) की अवधि हेतु स्वीकृत थी, जिसकी अवधि दिनांक 28.11.2023 को समाप्त हो चुकी है। विभागीय पोर्टल upmines.upsdc.gov.in पर उक्त खनन अनुज्ञा की लीज आईडी सं-3162230XXXXX में परिवहन प्रपत्र निर्गत किये जाने हेतु मोबाईल नम्बर 84230XXXXX तथा ई मेल आईडी arvindjmb8787@gmail.com दर्ज है। जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ कि सिक्योरिटी पेपर मंगाये जाने व परिवहन प्रपत्र निर्गत किये जाने हेतु प्रयुक्त मोबाईल नम्बर 091408XXXXX, 084230XXXXX प्रशान्त कुमार सिंह पुत्र योगेन्द्र प्रताप सिंह निवासी पहिती लहोरा, मालिक ओम बाबा केशर प्लांट, डगमगपुर, मीरजापुर का है। ईमेल आईडी arvindjmb8787@gmail.com मे मौर्या स्टोन वर्क्स प्रो अरविन्द कुमार मौर्या पुत्र पारसनाथ मौर्य नि कोईरान बाजार, अहरौरा तहसील चुनार मीरजापुर का है। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ कि सिक्योरिटी पेपर प्रशान्त कुमार सिंह उपरोक्त द्वारा सुबोध पाठक पुत्र कृपा शंकर पाठक, हाइड्रिल कालोनी, चोपन सोनभद्र मोबाईल 098388XXXXX, व आकश केशरी पुत्र घनश्याम केशरी पता खैरटिया गांव, ओबरा सोनभद्र मोबाईल 083818XXXXX, 095807XXXXX को दिया जाता है जिसे राहुल पाण्डेय मोबाईल 097934XXXXX पुत्र बलदेव पाण्डेय पता वीआईपी रोड डिग्री कालेज, बिल्ली गांव ओबरा सोनमद्र व अंकित तिवारी पुत्र कल्लू तिवारी महलपुर थाना जुगैल सोनभद्र के सहयोग से कूटरचित Edit फोटोशप कर बिल्ली मारकुण्डी से गिट्टी ढोने वाली ट्रको को दिया जाता है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना व मौके पर वाहन चालक से पाये गये अभिलेख से स्पष्ट है कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा मिली भगत करते हुए फर्जी तरीके से सिक्योरिटी पेपर पर गलत प्रविष्टियां भरकर षडयंत्र के तहत डोलो स्टोन गिट्टी का चोरी-छिपे अवैध परिवहन करा कर आर्थिक लाभ लेते हुए राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है। प्रकरण में संलिप्त प्रशान्त कुमार सिंह पुत्र योगेन्द्र प्रताप सिंह नि. पहिती लहोरा, हाल मु सिंघोरा, डगमगपुर, मालिक ओन बाबा केशर प्लांट, डगमगपुर मीरजापुर, मे मौर्या स्टोन वर्क्स प्रो अरविन्द कुमार मौर्या पुत्र पारसनाथ मौर्य नि. कोईरान बाजार, अहरौरा तहसील चुनार मीरजापुर, प्रेमनाथ यादव पुत्र जमुना प्रसाद नि. मनोहरपुर, पहरा, मीरजापुर व सुबोध पाठक पुत्र कृपा शंकर पाठक, हाइड्रिल कालोनी, चोपन सोनभद्र, आकाश केशरी पुत्र घनश्याम केशरी पता खरेटिया गांव, ओबरा सोनभद्र, राहुल पाण्डेय पुत्र बलदेव पाण्डेय पता वीआईपी रोड डिग्री कालेज, बिल्ली गांव ओबरा सोनभद्र, अंकित तिवारी पुत्र कल्लू तिवारी महलपुर, थाना जुगैल सोनभद्र, वाहन स्वामी कौशिक तिवारी पुत्र अनिरुद्ध तिवारी नि. खरहरा, महलपुर, सोनभद्र व चालक अज्ञात एवं एसएन मिश्रा स्टोन क्रशर, बिल्ली मारकुण्डी, ओबरा, सोनभद्र व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा-4/21 व लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की सुसंगत धाराओं एवं कूटरचित परिवहन प्रपत्र से खनिज सम्पदा डोलो स्टोन गिट्टी का चोरी-छिपे अवैध परिवहन कराये जाने के कारण भारतीय न्याय संहिता 2023 की सुसंगत धाराओं के साथ कार्रवाई की गयी है।