मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला निंदनीय-आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट

Media House लखनऊ-आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आज प्रात: दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों, स्टैंडअप कमेडियनों, व्यंगकारों, वैज्ञानिकों, सांस्कृतिक इतिहासकारों तथा टिप्पणीकारों के घरों पर छापेमारी, उनके फोन व लैपटॉप की जब्ती व उन्हें हिरासत में रखने की कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है। इस मामले में दर्ज एफआईआर में यूएपीए की कड़ी धाराएं भी लगाई गई हैं। यह मीडिया की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार पर खुला हमला है तथा सरकार से असहमत तथा उसकी आलोचना करने वाले पत्रकारों, लेखकों तथा बुद्धिजीवियों को डराने तथा प्रताड़ित करने की कार्रवाही है जो लोकतंत्र के हित में नहीं है। सत्ता के सामने सच बोलने वाले मीडिया संगठनों तथा पत्रकारों पर बड़े पैमाने पर हमला स्वीकार्य नहीं है।
यह ज्ञातव्य है कि मोदी सरकार इससे पहले बीबीसी, न्यूजलांड्री, दैनिक भास्कर, भारत समाचार, द कश्मीर वाला, दी वायर आदि जैसे मीडिया घरानों को परेशान करने तथा डराने धमकाने के लिए जांच एजंसियों का इस्तेमाल कर चुका है और अब न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों पर छापेमारी की जा रही है। आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट सभी लोकतांत्रिक विचारधारा वाली ताकतों से अनुरोध करता है कि वे मीडिया को निशाना बनाने, असहमति की आवाजों को चुप कराने तथा सत्ता का दुरुपयोग करने वाली सरकार के विरुद्ध लामबंद होकर इस हमले का विरोध करें।

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा पुलिस आफिस में  सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को फूल माला व शॉल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनको शुभकामनाएं देकर विदा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *