तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूता हेतु मासिक बैठक में दुष्प्रभाव को लेकर किया गया जागरूक

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारों : महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूता हेतु उनकी मासिक बैठक के दौरान जाकर जानकारी दी गई। सभी महिलाओं को तम्बाकू के दुष्प्रभाव जैसे कैंसर, टी0बी, हृदय रोग, फेफडे की बीमारी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सदस्यों को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के मुख्य उददेश्यों के बारे मे भी बताया गया। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि हमें शहरी क्षेत्र के मलिन बस्ती में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रभाव के प्रति जागरूक करें। साथ ही उन्हें तम्बाकू के लत या किसी भी प्रकार के नशा को छोडने हेतु प्रेरित करें । यदि कोई छोडना चाहता है तो उन्हें तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र सदर अस्पताल के 13 नं0 ओ0पी0डी0 में भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी को टेलीफोन के माध्यम से अगर कोई परामर्शी सेवा लेना चाहता है तो उन्हें टाल फ्री नं0 1800-11-2356 पर सम्पर्क करने के लिये प्रेरित करें। बैठक में जिला परामर्शी मो0 असलम तम्बाकू निय़ंत्रण कार्यक्रम बोकारो, सैफुल्लाह अंसारी सी0सी0पी0एम0 बोकारो, नेहा कुमारी पब्लिक हेल्थ मैनेजर शहरी क्षेत्र बोकारो, आरती कुमारी व अन्य कर्मी उपस्थित थे।