बैरगनिया:बारिश के बाद सड़को का बुरा हाल, बिगड़ी शहर के सड़कों की सूरत

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 4ता.बैरगनिया। नगर परिषद के बाबा लाल दास रोड जिस रोड में एक मंदिर है एक मस्जिद है एक मदरसा है गैस एजेंसी का ऑफिस है कई कोचिंग सेंटर है स्कूली छात्र छात्राओं का रोज का आना जाना लगा हुआ रहता है इसी सड़क से हजारों वाहन रोज गुजरते हैं साइकिल मोटरसाइकिल ऑटो चार पहिया वाहन पिकअप।इसी सड़क से बैरगनिया के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा यही रास्ता के द्वारा पूर्वी चंपारण लोगो का आना जाना लागा रहता हैइस दयनीय स्थिति को कोई देखने सुनने वाला नहीं है जबकि बैरगनिया नगर पंचायत से नगर परिषद बन चुका हुआ है हजारों लोग रोज इस सड़क से गुजरते हैं सबसे दुखद बात है कि स्कूली बच्चे छोटे-छोटे गुजरते हैं जिनको देखकर कोई भी आदमी का गुस्सा का आक्रोश दिखाई देता नज़र आता है बावजूद लोग वेवस और लाचार,मजबूर अपने आप को महसूस करते हैं।इस मुख्य सड़क पर इस तरह कहीं से सही नहीं है आखिर कब तक बनी रहेगी ऐसी व्यवस्था इसको देखने सुनने वाला कोई नहीं है आखिर क्या जनता वोट देने का हक है और जनता चुप रहेगी तो कोई काम नहीं होगा आखिर कौन लगाए इसकी सुधि कब तक होगा इसका निराकरण या ऐसे ही जनता इस कीचड़ जमा होती रहेगी बारिश बारिश के बाद भी सड़क टूटी हुई है यह सड़क कई वर्षों से टूटा हुआ है इस सड़क का बनना अति आवश्यक है।

मगरमच्छ के हमले में एक किसान जख्मी,मछली मारने के दौरान मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *