बगहा विधानसभा 04 निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ जनसम्पर्क चलाया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी बगहा विधानसभा 04 मे आज निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने बगहा नगर मे अपने सैकड़ों समर्थको के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वृहत जनसम्पर्क चलाया और जनता का आशीर्वाद लिया।इस जनसम्पर्क मे लोगो की भीड़ ने यह साबित कर दिया की बगहा विधानसभा से जनता का पूरा समर्थन हैं और जीत के प्रति लोगो ने दिनेश अग्रवाल को आश्वस्त किया।लोगो का कहना हैं की दिनेश अग्रवाल हमेशा गरीब जनता के जनहित मे शिक्षा, स्वास्थ्य, क़ृषि के क्षेत्र मे अतुलनीय कार्य किया हैं।इनके द्वारा किये गए कार्यों के कारण ही जनता के बीच दिनेश अग्रवाल काफ़ी लोकप्रिय हो गए हैं।
लोगो का कहना हैं की दिनेश अग्रवाल जनता के सुख दुख मे हमेशा साथ खड़े रहे हैं अब समय आ गया हैं की हम सभी भी इनके हाथ को मजबूत करके विधानसभा भेजे ताकि और ही मजबूती के साथ जनता का साथ दे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे









