नवनियुक्त शिक्षकों को पहले दिन बीईओ ने वर्ग संचालन की दी जानकारी

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 13ता.चिरैया(पूर्वी चंपारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी में सोमवार से नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों का ओरिएण्टेशन कार्यक्रम शुरू हो गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने बताया कि बीआरसी स्तर पर प्रतिनियुक्त विभिन्न विद्यालयों से संबद्ध नवनियुक्त विद्यालय आध्यापकों ने पहले दिन के ओरिएण्टेशन कार्यक्रम में भाग लिया और प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम निर्धारित शिड्यूल के अनुसार दो सत्रों में आयोजित की गई।। प्रथम सत्र पूर्वाराह्न साढ़े नौ बजे से अपराह्न साढ़े बारह बजे एवं द्वितीय सत्र का आयोजन अपराह्न डेढ़ बजे से चार बजे तक आयोजित की गई। बतादें कि ओरिएण्टेशन कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रथम सत्र में नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को पाठ टीका, पाठ योजना, वर्ग संचालन एवं विभागीय कार्यक्रमों से सम्बन्धित विन्दुवार जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह द्वारा दी गई। वहीं द्वितीय सत्र में एमडीएम योजना से सम्बन्धित बिन्दुओं से एमडीएम के साधन सेवी सुशील कुमार, विवेक कुमार कुशवाहा एवं शिक्षक अबुल कासिम तथा वेद प्रकाश द्वारा दी गई। बीईओ ने बताया कि ओरिएण्टेशन कार्यक्रम का सफल संचालन को लेकर बीआरसी की पूरी टीम प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद थे। जिसमें बीपीएम राहुल कुमार, बीआरपी अमर राम, खुर्शीद अनवर, वीणा कुमारी एवं डाटा ऑपरेटर चुनु कुमार आदि शामिल थे। बीईओ ने बताया की प्रथम दिन वर्ग एक से पांच में कुल 107 एवं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के 143 विद्यालय अध्यापकों सहित कुल 250 प्रशिक्षणर्थियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इसमें पूर्व से नियोजित शिक्षक भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रथम सत्र में विभिन्न छात्रवृति योजना की जानकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा दी जाएगी। जबकि द्वितीय सत्र में कनीय अभियंता द्वारा निर्माण एवं जीर्णोद्धार से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

सिद्धार्थ वि.वि कपिलवस्तु में एमबीए पाठ्यक्रम समिति के सदस्य बनें प्रो. पवनेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *