बेतिया पुलिस द्वारा TOP 10 में शामिल 25 हजार रूपया के इनामी एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया

मीडिया हाउस 8ता.बेतिया पुलिस द्वारा TOP 10 में शामिल 25 हजार रूपया के इनामी एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया
लौरिया थाना कांड सं0-256/22 दिनांक-06.08.2022 धारा-364(ए)/120(बी) एवं 28 आर्म्स एक्ट में फरार अभियुक्त मो0 नसीम उर्फ मो0 नसीम अंसारी उम्र-25 वर्ष, पिता-हारून रसीद अंसारी, सा0-परसौना, थाना-गोपालपुर, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया को STF पटना एवं गोपालपुर थाना के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम/पता:-
मो0 नसीम उर्फ मो0 नसीम अंसारी उम्र-25 वर्ष, पिता-हारून रसीद अंसारी, सा0-परसौना, थाना-गोपालपुर, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया
छापामारी दल:-
1.STF पटना का टीम।
2. पु०अ0नि० राजन कुमार सह थानाध्यक्ष, गोपालपुर थाना।
3. पु0अ0नि0 विपिन कुमार गोपालपुर थाना।
4. थाना रिजर्व गार्ड गोपलपुर थाना।
Bihar Police