मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 23ता.बिहार | पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए आज कहा कि हर जगह बीजेपी की हार होगी. पटना से दिल्ली रवाना होते समय तेजस्वी यादव एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। तेजस्वी ने कहा कि ये लोग (बीजेपी) घबराए हुए हैं. इस दौरान तेजस्वी ने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार की दोस्ती को लेकर किए गए सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी।तेजस्वी यादव ने कहा कि जो बातें गंभीर नहीं हैं उस पर कोई टिप्पणी करने का मतलब नहीं.कौन क्या कह रहा है यह बात अभी से चल रहा है क्या? बार-बार बताने के बाद भी इस बात पर चर्चा हो रही है तो इसका कोई मतलब नहीं है. बीजेपी को हर चीज पर एतराज होगा. इतने बढ़िया ढंग से सरकार चल रही है और आपसी तालमेल भी इतना बढ़िया है।बातचीत में बीजेपी को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने उपलब्धि भी बताई. कहा, “जो विकास के कार्य हो रहे हैं लगातार उससे लोगों (बीजेपी की तरफ इशारा) को तकलीफ है।आपसी तालमेल बढ़िया है. लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं. लाखों की तादाद में नौकरियां निकाली जा रही हैं. बिहार जीडीपी में अव्वल है. इन्फ्रास्ट्रक्चर में बिहार नंबर वन है. एनसीआरबी के अनुसार लॉ एंड ऑर्डर में बिहार 22वें या 23वें स्थान पर आता है. जो हमलोगों ने लोगों को कमिटमेंट किया था वो कर रहे हैं.”तेजस्वी यादव ने कहा कल (मंगलवार) हम जापान के लिए निकलेंगे. वहां हम लोगों का कार्यक्रम है. बिहार के लोगों को मौका मिला है इसलिए हम लोग पर्यटन को बढ़ाने के लिए जा रहे हैं. गया मोक्ष की धरती रही है तो लोगों का यहां से काफी जुड़ाव है. इसको हम लोग और बेहतर कैसे करें इसलिए लोगों से फीडबैक भी जानेंगे. वह क्या चाहते हैं उस हिसाब से काम करेंगे।