हाई हाईटेंशन बिजली कि तार गिरने से जली बाईक बाल – बाल बचे बाईक सवार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी पी 5ता.अवनीश श्रीवास्तव घोड़ासहन (पूर्वी चम्पारण) बाजार के मुख्य सड़क स्थित सेन्ट्रल बैंक के निकट बाईक लगा कर दवा लेने के लिए बाईक से उतरा ही था कि हाईटेंशन बिजली 11हजार बोल्ट कि तार बाईक पर आ गिरी और बाईक में आग लग गई बाईक सवार ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान को बचाने में कामयाब रहा और बिजली विभाग को सुचित कर लाईन को कटवा दिया। बाईक में लगी आग को पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया । घटना मंगलवार कि बताई जा रही है।विजया दशमी के अवसर पर बाजार में भीड़ भाड़ लगा रहता है यदि विधुत विभाग के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लाईन नहीं काटा जाता तो बड़ी हादसा हो जाती l इस घटना में बाईक में आग लगने के शिवा किसी प्रकार के जान माल का नुक़सान नहीं पहुंचा है। लेकिन कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे