गरबा पंडालों में गोमूत्र पिलाने वाले बयान से पलटे भाजपा नेता चिंटू वर्मा, कहा- उन्हें गलत समझा गया

इंदौर, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा गरबा पंडालों में आने वाले लोगों को गोमूत्र पिलाने वाले अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनका बयान गलत तरीके से लिया गया।

उन्होंने सोमवार को कहा था कि गरबा पंडालों में आने वाले लोगों को को गोमूत्र पिलाएं। अगर व्यक्ति हिंदू होगा, तो उसे गोमूत्र पीने में कोई दिक्कत नहीं होगी। लोग पंडाल में एंट्री पाने के लिए तिलक लगा लेते हैं। आजकल आधार कार्ड भी एडिट हो जाते हैं।

उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद उन्होंने सफाई दी है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “सोमवार को मैंने बहुत पवित्र भाव और मन से अपनी बात रखी थी, लेकिन कांग्रेस और कुछ लोगों ने उसे विवाद का रूप दे दिया। मेरा मानना है कि हर किसी की अपनी धार्मिक मान्यताएं होती हैं, और हमारे देश भारत में सर्वधर्म समभाव की परंपरा है। मेरे व्यक्तिगत विचार किसी भी प्रकार की अनिवार्यता या रोक-टोक का समर्थन नहीं करते। मेरा विचार बहुत पवित्र था। हम सनातन संस्कृति के अनुयायी हैं, और ऋषि-मुनियों के समय से चली आ रही परंपराओं का पालन करते हैं। मैं समझता हूं कि मेरे व्यक्तिगत विचार को विवाद का विषय नहीं बनाया जाना चाहिए। यह विचार हमारी आस्था से जुड़ा हुआ है, और इसे सकारात्मक रूप में देखा जाना चाहिए। भारत में सभी त्योहारों को मनाने की अपनी परंपराएं हैं, और सभी को अपनी आस्था के अनुसार मनाने का अधिकार है। धार्मिकता और पवित्रता के साथ, मैंने अपनी आस्था को व्यक्त किया। इसे वाद-विवाद का विषय नहीं बनाना चाहिए, यह एक आस्था का मामला है, और इसे आस्था की तरह ही रहना चाहिए।”

संजय सिंह पर मनोज तिवारी का हमला, बोले-उनका भूतकाल विवादों से है भरा

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *