भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री दिलीप जायसवाल ने राहुल कुमार को अंगवस्त्र किया सम्मानित

बेतिया मीडिया हाऊस 29ता.संवाददाता* । बेतिया नगर निकाय प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी राहुल कुमार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री, डॉ. दिलीप जायसवाल ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में नगर निकाय प्रकोष्ठ में अब तक सर्वाधिक सदस्यता करने पर राहुल को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।पटना के पूर्व महापौर एवं नगर निकाय के प्रदेश संयोजक संजय कुमार ने इस अवसर पर कहा राहुल की मेहनत और समर्पण ने पार्टी को मजबूत किया है। उनकी इस उपलब्धि पर हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने नगर निकाय प्रकोष्ठ के अन्य सदस्यों को भी प्रोत्साहित किया और इसी तरह की मेहनत और लगन से काम करने की अपील की।
राहुल ने इस सम्मान के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल एवं प्रदेश संयोजक संजय कुमार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूं और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को और मजबूत करूंगा।