चुनाव से पहले सीएए लागु करना भाजपा का एजेंडा : इरफान
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 12ता०बोकारो : भाजपा चुनाव से पहले सीएए लाकर देश में नफरत फैलाना चाह रही है लेकिन आप लोग खबराइए नही आप लोगो के साथ अन्याय नही होने देगें भाजपा को मुॅह तोड जवाब देगें आप लोग एकता बनाए रखिएगा. यह बातें सोमवार की बीती रात बोकारो के उकरीद मे ताज मोहमद शाह बाबा के प्रांगण में आयोजित ऐतिहासिक जलसे मे पहुंचे कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा। इस जलसे में पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। मंच पर बोलते हुए कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा को सीएए लागु करने का चुनावी एजेंडा बताया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे