‘‘आयुष्मान भव‘‘ पखवाड़ा राजकीय औद्योगिक संस्थान नैनी में आयोजित ब्लड डोनेशन कार्यक्रम

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.प्रयागराज-राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उ0प्र0 श्री कपिल देव अग्रवाल जी मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर, 2023 से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 02 अक्टूबर, 2023 के बीच चल रहे ‘‘आयुष्मान भव‘‘ पखवाड़े के क्रम में राजकीय औद्योगिक संस्थान नैनी में स्टाफ एवं विद्यार्थिंयों द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि तकनीक शिक्षा हमारे देश की रीड़ है। आज मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में रोजगार परक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे विद्यार्थिंयों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाते हुए देश व प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ब्लड डोनेट करने वाले प्रशिक्षार्थिंयों का उत्सावर्धन करते हुए उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। कहा कि ब्लड डोनेट करना सबसे बड़ा दान है।
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने ब्लड डोनेट करने वाले प्रशिक्षार्थिंयों का उत्साहवर्धन किया व उन्हें इस बड़े कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य आयुष्मान भव अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने गरीबों की समस्याओं को समझते हुए आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की है, जिससे आज गरीब को इलाज के लिए इधर-उधर न भटकना नहीं पड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि आज भारत कोरोना से लड़कर दुबारा मजबूती से खड़ा है, इसके लिए प्रधानमंत्री सोच बधाई की पात्र है।
संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार यादव जी ने कहां कि इस समय डेंगू के दौर में ब्लड डोनेशन अति आवश्यक है। नोडल प्रधानाचार्य एस के श्रीवास्तव जी ने कहा तकनीकी शिक्षा के साथ ब्लड डोनेशन में सबको पर बढ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद दीपू जयसवाल, नैनी प्रयागराज के उप प्रधानाचार्य मोहम्मद आरिफ कुरैशी, विश्व बैंक कटरा के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार, मांडा प्रधानाचार्य धीरेंद्र प्रताप सिंह, कटरा प्रधानाचार्य हिमांशु द्विवेदी, सुरक्षा प्रभारी मोहम्मद मुस्तफीज सिद्दीकीऔर विनोद कुशवाहा, ब्लड डोनेशन में लगे हुए सभी स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी, सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी प्रयागराज और कौशल विकास के सभी कर्मचारी और प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना शुक्ला ने किया।