बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो ट्रक से टकराई, एक की मौत, चार बुरी तरह घायल

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 28ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी l जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है l जहां ट्रक और बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग जख्मी हो गए l जख्मियों में दो की स्थिति काफी नाजुक है l वहीं सभी घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है l घटना मुफ्फसिल थाना के बसतपुर गांव के पास मोतिहारी-ढ़ाका रोड में बीती रात हुई l घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया l हादसे की जानकारी मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा l जानकारी के अनुसार जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के शेखौना गांव से मो.कय्यूम के पुत्र मो. तबरेज की बारात पश्चिमी चंपारण के बरई टोला जा रही थी जिस बारात में कई गाड़ियां थीं l एक बोलेरो पर सवार नजीर मियां, सदरे आलम, शकिल मियां, मो.समसुद्दीन भी बारात जा रहे थे जिसे ड्राइवर राकेश कुमार चला रहा था वहीं बोलेरो घोड़ासहन से चिरैया होकर आ रही था l उसी दौरान बसतपुर के पास विपरित दिशा से जा रही ट्रक से सीधी टक्कर हो गई lइस घटना में नजीर मियां की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि बोलेरो ड्राइवर राकेश कुमार समेत सदरे आलम, शकिल मियां और मो.समसुद्दीन जख्मी हो गए l टक्कर होने के बाद स्थानीय लोग आए और दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो में सवार लोगों को निकालने का प्रयास किया l टक्कर इतनी तेज थी कि बोलोरो में सवार लोगों को बाहर निकालने में काफी कठिनाइयां हुई l वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी l पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा l मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को भेजा गया था. जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है l

निटमे केवाईपी के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया गया, 400 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *