यादव और मुस्लिम का काम नहीं करेंगे’ के बयान पर सीतामढ़ी सांसद का पुतला दहन, कुशवाहा पर भी दिए बड़े बयान

मीडिया हाउस 19 त.सीतामढ़ी(बिहार)। सीतामढ़ी जिला मुख्यालय डुमरा के बाजितपुर बाजार में सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सासंद देवेश चंद्र ठाकुर का पुतला दहन कियागया। पुतला दहन कार्यक्रम सरपंच सुधीर कुमार की अध्यक्षता मे हुआ। मौके पर पूर्व मुखिया जय किशोर महतो, अनिल कुमार सिंह, मदन चंद्रवंशी, राम सुरत कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा,अजय पासवान,पूर्व पैक्स अध्यक्ष इंदल कुशवाहा,कामेश्वर कुशवाहा, मुन्ना भाई कुशवाहा,सुरेश कुमार, राजद नेता चंद्रभुभूषण कुशवाहा, इश्हाक बैठा,मो.जब्बार सहित सैकड़ों व्यवसायी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे