मनरेगा व पीडीएस की समस्याओं को लेकर ‘कासा’ का वार्ता कार्यक्रम संपन्न

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.बैरगनिया (सीतामढ़ी)। स्थानीय अतिथि विश्राम गृह के सभागार में गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्था ‘कासा’ के बैनर तले जन संगठन एवं सरकारी पदाधिकारियों के बीच वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बैरगनिया प्रखंड के मुसाचक,नंदवारा, बेलगंज, परसौनी, पचटकी यदू , पताही, चकवा एवं जमुआ पंचायत के समुदाय आधारित संगठन के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि ब्रजमोहन कुमार ने कहा कि आप अपने विधायक, सांसद,एमएलसी वैसे लोगों को चुने जो आपके लिए कारगर हो। यह नहीं कि जो बड़े पार्टी का टिकट लेकर आए हैं, तो बड़े पार्टी के नाम पर उन्हें ही वोट दे दे। मनरेगा एवं जन वितरण प्रणाली के मुद्दे को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मनरेगा के लेखपाल सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा मनरेगा के तहत 100 दिन का काम देने का प्रावधान है। 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच महिला-पुरुष को जॉब कार्ड बनवा लेने की सलाह दी। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुखिया दीनबंधु प्रसाद ने कहा कि जिनका भी राशन कार्ड नहीं बना है, वे ऑनलाइन आवेदन करें, उनका राशन कार्ड बन जायेगा। अल्पसंख्यक सेवा संस्थान सीतामढ़ी के सचिव हबीबुल्लाह अंसारी उर्फ हाबील ने कहा कि सरकार के तरफ से कई योजनाएं दी गयी है। परंतु आप सबों में कमी है कि योजना का लाभ आप नहीं ले रहे हैं। इसके लिए हम सबों को समाज में जागरूकता लाना होगा। विश्वनाथ पाठक ने कहा कि मनरेगा के तहत वंशी चाचा सेतु सड़क पुल से बैरगनिया नगर तक दोनों तरफ वृक्षारोपण कराने की आवश्यकता है। मौके पर मनरेगा के राम विनय कुमार, राकेश पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवजीवन वेलफेयर सोसाइटी चेतनालय के सचिव विलियम शर्मा ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन ‘कासा’ के फैसिलिटी विकास पाण्डेय ने की।