अडानी कौशल विकास केन्द्र के प्रशिक्षुओं को वितरित हुआ प्रमाण पत्र
मीडिया हाउस ओबरा/सोनभद्र-ओबरा तहसील अन्तर्गत ए.सी.सी.सीमेंट वर्क्स सलाई बनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में अडानी फाउंडेशन द्वारा संचालित अडानी कौशल विकास केन्द्र के तहत प्रशिक्षुओं को तीन माह का नि:शुल्क सिलाई मशीन का प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के एच.आर. हेड दुर्गा प्रसाद गौतम एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव संयुक्त रूप से सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया,
इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि कौशल विकास केन्द्र में तीन- तीन माह का प्रशिक्षण निरन्तर होता रहेगा इसी के तहत इस प्रशिक्षण मे कुल 30 प्रशिक्षुओं ने पूरे तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश यादव, पनारी के पूर्व प्रधान भरत लाल व गांव की अन्य महिलाएँ एवं पुरुष उपस्थित रहे।