विकास खंड चोपन के बड़ेबाबू हुये रिटायर चंद्रकांत द्विवेदी ने संभाला कार्यभार

कृपा शंकर पांडेय चोपन/सोनभद्र- स्थानीय विकास खंड कार्यालय में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत रहे रंगबहादूर यादव के रिटायर्ड होने के पश्चात खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल के अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां ब्लाक में कार्यरत सभी सहयोगी कर्मचारियों ने फूल माला और अंगवस्त्र देकर विदाई किया| इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि रंगबहादूर यादव अपने कार्य में हमेशा तटस्थ रहते थे अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से करते थे कभी भी उन्होंने शिकायत का मौका नहीं दिया आज यह अपनी सेवा से मुक्त हो रहे हैं मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं वहीं समाजसेवी नवल किशोर चौबे ने कहा कि रंगबहादूर यादव विकास खंड चोपन में दो बार बड़े बाबू के पद पर तैनात रहे और दोनों बार की तैनाती में कभी भी किसी को शिकायत का मौका नहीं दिये सदैव अपने कार्य को समय से पूरा किये आगे आज सेवा से मुक्त होकर जा रहे हैं इनके द्वारा किए गये कार्य हमेशा याद रहेगा| वहीं रंगबहादूर यादव ने अपने सहयोगी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए उन्होंने कहा कि आप सभी का सहयोग हमेशा मिला एक परिवार की तरह रहकर सभी ने सहयोग किया जिसको मैं हमेशा याद करूंगा|इस मौके पर एडीओ पंचायत सुनील पाल, सेक्रेटरी रामविलास यादव, दीपक पाण्डेय, ग्राम प्रधान रामसजीवन यादव, अनिल चौबे,अंब्रीश श्रीवास्तव,समसाद आलम,यतीश कुमार, सुनील यादव, मयंक सिंह ,अमर शर्मा आदि मौजूद रहे |

‘‘नोवेल कोरोना वाइरस‘‘ सोनभद्र के सम्पूर्ण क्षेत्र में निषेधाज्ञा पारित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *