मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 जुलाई को सिंगरौली एवं नर्मदापुरम जायेंगे

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 24ता.भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 एवं 26 जुलाई को सिंगरौली जिले में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री चौहान 25 जुलाई को बैढ़न, सिंगरौली में संत शिरोमणि रविदास समरसता रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी सिंगरौली में करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 जुलाई को नर्मदापुरम और 26 जुलाई को सरई, सिंगरौली में विकास पर्व में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नर्मदापुरम जिले में वनखेड़ी में सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन करेंगे। साथ ही सिवनी मालवा में विकास पर्व के दौरान जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं आमसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 जुलाई को ही विंध्यनगर, सिंगरौली में जन-सेवा मित्रों और जन-अभियान परिषद की नवांकुर प्रस्फुटन समिति के सदस्यों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री 26 जुलाई की सुबह एनटीपीसी परिसर में पौध-रोपण के बाद सिंगरौली में लाड़ली बहना सेना की सदस्य बहनों से संवाद करेंगे। सरई में चरण पादुका योजना में तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी की बॉटल, चरण पादुका और अन्य सामग्री का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान वहाँ 672 करोड़ 25 लाख रूपए लागत की रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास और अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचीं दो साल की सिद्धि मिश्रा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *