माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचीं दो साल की सिद्धि मिश्रा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मीडिया हाउस 27ता.मध्य प्रदेश के भोपाल की दो वर्षीय सिद्धि मिश्रा उर्फ गिन्नी 22 मार्च को माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की बच्ची बन गई हैं. इस नन्हीं सी बच्ची ने अपनी मां भावना डेहरिया के साथ बेस कैंप तक पहुंचकर इतिहास रच दिया है. भावना खुद पर्वतारोही हैं.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
सिद्धि ने अपनी मां के साथ एवरेस्ट बेस कैंप पर सबसे कम उम्र में चढ़ाई कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. हिमालय एक्सपीडिशन के निदेशक नबीन ट्रिटल के अनुसार, सिद्धि मिश्रा ने अपनी मां की पीठ पर सवार होकर समुद्र तल से 17,598 फीट की ऊंचाई पर नेपाल के दक्षिण की ओर चढ़ाई की. इस दौरान दोनों की पूरी यात्रा में नीमा शेरपा मार्गदर्शक रहे.