समर कैंप के बच्चों ने योगा, ताइक्वांडो, डान्स, पेंटिंग एवं क्रॉफ्ट का जोरदार प्रदर्शन

कृपा शंकर पांडेय, मीडिया हाउस ओबरा -चल रहे एवीपी टैलेन्ट हण्ट के द्वारा समर कैंप के बच्चों ने योगा, ताइक्वांडो, डान्स, पेंटिंग एवं क्रॉफ्ट का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शको का मनमोहन लिया।

बताते चलें कि 15 मई से AVP टैलेन्ट हण्ट के द्वारा बच्चों को योगा, ताइक्वांडो, डांस, पेंटिंग एवं क्रॉफ्ट जैसे विषयों का विमलेश दीक्षित एवं प्रमोद कुमार ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया जिसमें बच्चों ने 22मई को अपना प्रस्तुति क्लब-4 ओबरा के मंच पर किया।
वही कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि रहे अनिल यादव साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।
वही कार्यक्रम के शुरुआत में गणेशाय देवा के गाने पर बच्चों ने प्रस्तुति देते हुए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिये।
उसके बाद योग करना क्यों जरूरी है स्वास्थ्य का संतुलन सही बनाये रखने के लिए बच्चों ने कई आसान को करके बताया।
उसके ठीक बाद ताइक्वांडो सेल्फ डिफेंस की प्रस्तुति कर बच्चों ने अपना बचाव कैसे करें उसके बारे में बताया।
जब कार्यक्रम अंतिम चरण के तरफ जा रहा था तभी पर्यावरण को लेकर बच्चों ने जागरूकता दिखाया।
जिससे दर्शकों व अतिथियों ने जमकर तारीफ करते दिखे और सभी को अपने घरों में ज्यादे से ज्यादा वृक्ष लगाने की प्रेरणा देते नजर आये।
वही AVP टैलेन्ट के विमलेश सर एवं प्रमोद कुमार ने बताया कि AVP टैलेन्ट हण्ट समर कैंप का ये तीसरा सीजन हैं जो हम लोग बच्चों को अलग-अलग एक्टिविटीज़ देते हैं उसका सबसे मेन मोटो मोबाईल फोन से दूर रहना होता हैं।
जो बच्चें हम लोगों के बीच सुबह 6बजे से 11बजे तक रहते थे और उस बीच में सारे एक्टिविटीज़ उन्हें मिलता था और उसका परिणाम शनिवार शाम आपलोगों के बीच देखने को मिल ही गया है।
उस बीच ओबरा में रहे डान्स के कोरियोग्राफर अमित कुमार जो महुआ टीवी के रियलिटी शो में रहे उन्होंने भी जमकर तारीफ किया। इस मौके पर पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी,जलपुरुष रमेश सिंह यादव,निशान्त कुशवाहा,बाला जी हॉस्पिटल के डॉ-अभय सिंह, डॉ-मानशी सिंह,दीपक तिवारी, भूपेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने बारी डाला स्थित रेलवे ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *