चित्रगुप्त का पूजनोत्सव व संस्कृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 17ता.मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) अति प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर, ठाकुरबाड़ी, मोतिहारी में चित्रगुप्त महापरिवार के द्वारा भगवान् चित्रगुप्त जी का 141 वा पुजनोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम धुमधाम से मनाया गया।संध्या काल में भगवान श्री चित्रगुप्त के आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम सह भ्रातृ भोज का आयोजन हुआ।सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज रूमित रौशन के श्री चित्रगुप्त भगवान के भजन जय चित्रगुप्त यमेश तव से हुआ।उसके पश्चात जस्ट कॉल मी बैंड के द्वारा प्रस्तुत छठ के गाने के धुन से सभी भाव विभोर हो गए।कार्यक्रम में महापरिवार के अनन्या, नैंसी, जिया और अनुष्का के भाव नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।मंजीत प्रकाश, रंजन सहाय, मनीष श्रीवास्तव, बिट्टू श्रीवास्तव, गुड्डू श्रीवास्तव, एनडी टी.वी के पंकज श्रीवास्तव , अमित श्रीवास्तव के गायन ने शमा बांध दिया।फिर दौर आया सम्मान समारोह का जिसे संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक अजीत कुमार गुड्डू श्रीवास्तव ने कहा की हम चित्रगुप्त के वंशज जिसने भी लेखनी धारण कर ली उनका सम्मान करने का परंपरा विगत कई वर्षों से कायम किया है जिसमे हम प्रत्येक वर्ष समाज के विभिन्न क्षेत्रों से मौजूद विभूतियों को सम्मानित करते है।इस वर्ष भी इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से मौजूद विभूतियो को सम्मानित किया गया।प्रो विनय वर्मा ,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, नगर निगम के उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, डा राजेश श्रीवास्तव, डॉ मनीष कुमार, एचटी मीडिया के सुजीत सिंह, पंप एसोसिएशन के सुधांशु रंजन, हेमंत वर्मा जिला पार्षद,डॉ चंद्र सुभाष,डा हेना चंद्रा, प्रो बबीता श्रीवास्तव, सुदर्शन टीवी के कुमार रत्नेश,दिल्ली के उद्योगपति अमित श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, मनोज श्रीवास्तव,राम प्रकाश श्रीवास्तव, बब्बू श्रीवास्तव, डॉ.अमित कुमार सेन,अमरेंद्र सिंह,विनय देवकुलियार,अशोक श्रीवास्तव,अविनाश किशोर, छायाकार राजेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, बब्बू श्रीवास्तव, मिंकू वर्मा, अमित राज, रामू श्रीवास्तव,अमन प्रकाश, पप्पू महंत,अभय अनंत,अजीत वर्मा कन्हैया, सौरभ फिजिक्स सहित सैकड़ों समाज के अग्रणी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन अनिल वर्मा एवम रूमित रौशन ने संयुक्त रूप से किया की । उक्त आशय की जानकारी सुधांशु रंजन ने दी।