सीएम हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी को दी बधाई, बोले- 'सदन के लिए विपक्ष का नेता चुना जाना गौरव की बात'

रांची, 6 मार्च (आईएएनएस)। बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। गुरुवार को रांची के हरमू रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों भूपेंद्र यादव और के. लक्ष्मण की मौजूदगी में हुई विधायकों की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति बनी। इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बाबूलाल मरांडी को दी बधाई।

सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष पर कहा कि हमें खुशी है कि सदन में विपक्ष के नेता कल (शुक्रवार) से आएंगे। सदन के लिए विपक्ष का नेता चुना जाना काफी गौरव की बात है।

बता दें कि बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पिछले साढ़े तीन महीनों से चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया है।

विपक्ष का नेता चुने जाने के बाद मरांडी ने कहा कि उन्हें पार्टी के नेतृत्व और विधायकों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए वह आभारी हैं। उन्होंने कहा, “अपनी पूरी क्षमता और ताकत के साथ सदन के अंदर और बाहर दल को मजबूत बनाने के लिए हर पल कार्य करूंगा। संगठन को और कैसे मजबूत किया जा सकता है, उसके लिए प्रयासरत रहूंगा। सबको साथ लेकर चलूंगा।”

मरांडी ने इस नई जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव, के. लक्ष्मण, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय सहित सभी साथी विधायकों का आभार जताया।

सुनील और संजय राउत के बयानों में झलकती है उनकी मानसिकता : शाइना एनसी

–आईएएनएस

एफजेड/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *