सीएम विष्णुदेव साय शिव महापुराण कथा में हुए शामिल, प्रदीप मिश्रा से लिया आशीर्वाद

जशपुर (छत्तीसगढ़), 25 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को जशपुर जिले के मयाली स्थित मधेश्वर महादेव धाम में आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिल हुए।

विष्णुदेव साय ने पूरे भक्तिभाव से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के साथ शिव कथा का श्रवण किया। उन्होंने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को मधेश्वर महादेव की छायाचित्र भेंटकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही, उन्होंने पंडित मिश्रा से प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।

कथा स्थल पर मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय सहित परिवार के सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पवन साय, कृष्ण कुमार राय, भरत सिंह, कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। सभी ने कथा का श्रवण कर इस आध्यात्मिक आयोजन में हिस्सा लिया।

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा, “यह हम सबका परम सौभाग्य है कि भगवान शिव की कथा सुनाने के लिए प्रदीप मिश्रा मधेश्वर महादेव धाम, मयाली में पधारे हैं। इस दूरस्थ अंचल में पिछले पांच दिनों से शिव भक्ति की अविरल धारा बह रही है और अभी दो दिन तक कथा चलेगी। इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को अध्यात्म से जुड़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचनों में शिव भक्ति के साथ-साथ सार्थक जीवन का जो संदेश दिया जा रहा है, वह हम सभी के जीवन को एक नई दिशा प्रदान कर रहा है।”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ‘रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना’ के तहत अब तक 22 हजार से अधिक लोग अयोध्या जाकर प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर चुके हैं। साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में संचालित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ 27 मार्च को होगा। इस योजना के तहत लोगों को उनकी इच्छानुसार तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने की पीएम मोदी से मुलाकात, एआई पर चर्चा

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *