कलेक्टर ने करौटी खाद्य विक्रेता को पद से पृथक कर एफआईआर दर्ज करने का दिए निर्देश

Media Houseसिंगरौली-कलेक्टर गौरव बैनल के द्वारा औचक रूप से शासकीय उचित मूल्य खाद्यान केन्द्र करौटी का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान दुकान बंद पाई गई तथा पात्र हितग्राहियों को खाद्यान का वितरण नही पाया गया साथ ही स्टाक सत्यापन के दौरान 60 क्विंटल चावल एवं 15 क्विंटल गेहु कम पाये जाने पर तत्काल संबंधित केन्द्र के खाद्य विक्रेता को पद से पृथक करने के साथ ही संबंधित विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया गया। वही यह भी निर्देश दिए कि आज ही केन्द्र में उचित व्यवस्था कर पात्र हितग्राहियों को खाद्यान वितरण कराया जाना सुनिश्चित करे। तथा खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए कि त्योहार के पूर्व शत प्रतिशत खाद्यान वितरण कराये एवं क्षेत्र का सतत भ्रमण करे खाद्यान में कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे