इलाहाबाद में विद्यार्थियों ,लड़के/लड़कियों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग की निंदा।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी लखनऊ-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उ प्र के सचिव मंडल की ओर से जारी एक प्रेस बयान में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार द्वारा पीसीएस 2024 तथा आरओ एआरओ 2024 के संबंध में अपनी उचित मांगो की आवाज उठाने वाले अभ्यर्थीयो के ऊपर हुए बल प्रयोग एवं लाठी चार्ज की कटु निन्दा की गई । पार्टी के राज्य सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड अरविन्द राज स्वरूप ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल है और एक अक्षम सरकार है ।अभ्यर्थी सिर्फ इतनी मांग कर रहे हैं कि होने वाला इम्तिहान “एक शिफ्ट में एक दिन” में संपन्न कराया जाए।
ज्ञातव्य है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पूर्व घोषित तिथियां को एक तरफा बदल दिया और इतना ही नहीं इन दोनों को भी कई शिफ्ट में तथा अलग-अलग तिथियां में करवाने की घोषणा कर दी। अभ्यर्थियों की यह शंका है कि जब अलग-अलग शिफ्ट में इम्तिहान होगा और एक ही इम्तिहान के कई पर्चे होंगे तो इम्तिहान की शुचिता भंग हो सकती है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार एवं आयोग से पूछा की क्यों नहीं पहले से तैयारी की गई और यथेष्ट संख्या में एग्जामिनेशन सेंटर तय किए गए ताकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट में सब इम्तिहान संपन्न हो जाते। वास्तव में यह शिक्षा के प्रति उदासीनता है और आयोग का चलताऊ रवैया है, जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार का वरदहस्त है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि अभ्यर्थियों से बात करके एक शिफ्ट में और एक दिन में पूर्व निर्धारित तिथियां पर इम्तिहान आयोजित किया जाए। विद्यार्थियों की उचित मांगों को माना जाए तथा उनके विरुद्ध आए दिन बल प्रयोग करने की प्रवृत्ति को तत्काल बंद करें ।विद्यार्थी ही देश की बागडोर संभालने वाले भविष्य हैं। बयान में कहा गया मुख्यमंत्री जी काटो बाटो करते रहते हैं परंतु अपनी घिसटती हुई शासन व्यवस्था नहीं देख पा रहे हैं।