मालपा और रोहियार के बीच बागमती नदी पर इन दिनों पुल का निर्माण कार्य शुरू

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी पी 26ता.रोहतास: बागमती नदी का जलस्तर घटने के साथ ही जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत मालपा और रोहियार के बीच बागमती नदी पर इन दिनों पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. पहले बाढ़ के कारण कई महीनों से पुल का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ था.हालांकि अभी ढलाई का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. लेकिन दशहरा पर्व के बाद ढलाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा. बताया जाता है कि 375 मीटर का बनने वाला पुल के डेक स्लैब का कार्य 75 मीटर में पूरा हो चुका है. उल्लेखनीय है कि बागमती नदी पर ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल, गोगरी के देखरेख में लगभग 28 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल निर्माण होने से दियारा क्षेत्र के हजारों की आबादी को सीधा फायदा होगा.14 पाया का बन रहा है पुल रोहियार और मालपा के बीच बागमती नदी पर 14 पाया का पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है. साइट इंजीनियर कुमार विनायक ने बताया कि पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 11 पाया का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बांकी तीन पाया का भी निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. मालपा साइड से 50 मीटर में दो डेक स्लैब का कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि रोहियार साइड से भी मीटर में डेक स्लैब का कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि बांकी जगहों में पाया और डेक स्लैब का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा.