विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि निर्धारित

 मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित है। अर्हता तिथि 01 जनवरी,2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के निर्देश परिचालित किये गये हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए समस्त उप जिलाधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी नगवा,घोरावल, राबर्ट्सगंज, दुद्धी, बभनी, करमा, चतरा, चोपन, म्योरपुर/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, करमा, राबर्ट्सगंज, चतरा, दुद्धी, बभनी, चोपन, म्योरपुर/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सोनभद्र को निर्देशित किया है, इस अर्हता तिथि 01 जनवरी,2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य कराने के निर्देश दिये गये हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी,2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी है, उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु विशेष अभियान की तिथि 09 नवम्बर (शनिवार), 10 नवम्बर (रविवार), 23 नवम्बर (शनिवार) तथा 24 नवम्बर,2024 (रविवार) को निर्धारित किया गया है। उन्होंने इस कार्य से जुड़े सम्बन्धित के संज्ञान में लाते हुए इनका अनुपालन समयान्तर्गत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

शान से लहराएं तिरंगा-धरोहर के रूप में तिरंगे को फोल्ड कर रखें सुरक्षित-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *