पटना मे दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी दो दिन बाद शेरपुर में गंगा किनारे से युवक का शव बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 27ता.पटना : पटना दो दिनों से लापता युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक दशहरा का मेला घूमने घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। दो दिन बाद शेरपुर में गंगा किनारे से युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।मृतक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के मौला गांव निवासी आकाश मिश्रा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आकाश विजयादशमी के दिन घर में यह बोलकर निकला था कि वह मेला घूमने जा रहा है। दो दिन बीत जाने के बाद भी जब आकाश वापस घर नहीं लौटा तो परिजन अनहोनी की आशंका से सहम गए और संभावित जगहों पर उसकी तलाश शुरू की।काफी खोजबीन के बाद भी जब आकाश का पता नहीं चला पाया तो परिजनों ने मनेर थाना में आकाश की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। इसी बीच गुरूवार की घर वालों को सूचना मिली कि किसी लड़के का शव शेरपुर गंगा किनारे मिला हैं। जिसके बाद घर के लोग वहां पहुंचे तो आकाश का शव देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

कर्मियों में जनसंख्या विस्फोट के प्रति जागरूकता फैलाना नियोजन सह स्वास्थ्य मेला का उद्देश:गरिमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *