स्टील प्लांट के कोल हैडलिंग एरिया में कार्यरत ठेका मजदूर की मौत, प्लांट के अंदर और बाहर मेन गेट को लोगो ने किया जाम।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 13ता०बोकारो : एचईएमएस कार्पोरेशन के कुलटांड निवासी ठेका मजदूर का बोकारो स्टील प्लांट में हुई मौत,मृतक स्टील प्लांट के कोक ओवन विभाग के कोल हैडलिंग एरिया में कार्यरत मेसर्स एचईएमएस कार्पोरेशन के ठेका मजदूर अशोक कुमार महतो, उम्र लगभग 40 वर्ष, जेनरल शिफ्ट में कार्यरत था. मजदूरों के अनुसार कार्य के दौरान ही वह चक्कर खा कर गिर पड़ा. मेडिकल सेंटर ले जाया गया. जहाॅ डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सुचना मिलते ही कोक ओवन एवं आसपास के ठेका मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गये। खबर लिखे जाने तक प्लांट के अंदर व बाहर मेंन गेट पर साथी मजदूरों एवं परिजनों द्वारा गेट जाम कर विरोध प्रदर्शन जारी था। मृतक के भाई ने कहा की घटना लगभग तीन चार बजे की है.अभी तक प्रबंधन के तरफ से कोई बात तक करने नहीं आया है. और ना हीं शव को दिया गया है हम लोग प्रबंधन से जो कानूनी प्रक्रिया के तहत नौकरी वं मुआवजा मिलना चाहिए उसकी माँग कर रहे है. क्यूंकि मेरे भाई की मृत्यु प्लांट मे कार्य करने के दौरान हुआ है.मेरे भाई के साथ काम करने वाले लोगो को कहना है की दोपहर तक वह स्वस्थ थे और काम भी किए है जरूर किसी तरह की गैस की चपेट में आने से अचानक तबियत बिगड़ने लगी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उनकी मृत्यु ही गई। वहीं इस मामले पर बीएसएल के सीओसी मणिकांत धान ने कहा की मृतक स्टील प्लांट के कोक ओवन विभाग के कोल हैडलिंग एरिया में कार्यरत मेसर्स एचईएमएस कार्पोरेशन के ठेका मजदूर अशोक कुमार महतो जेनरल शिफ्ट में थे और सम्भवत: तबियत ख़राब होने के कारण रेस्ट रूम में थे जहाँ उन्हें अचेतावस्था में पाया गया. उन्हें तुरंत प्लांट मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहाँ जाँच के उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया.यह दुर्घटना का मामला नहीं हैं.पोस्टमॉर्टम के उपरांत ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

ऑफिसर्स रेस्ट हाउस में सेक्स स्कैंडल करते पकड़े गए शहर के बुजुर्ग नामचीन शख्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *