डेंगू ने 17 दिनों के अंदर मचाया आतंक,भागलपुर मे सबसे ज्यादा मरीज

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.बिहार। बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या में गिरावट होने लगी है. राज्य में रविवार को कुल 182 नये डेंगू के मरीज पाये गये. इसके साथ ही इस वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या कुल 2472 हो गयी है. इधर 17 दिनों में राज्य में 2197 डेंगू के नये मरीज पाये गये. राज्य में रविवार को सर्वाधिक जिन पांच जिलों में डेंगू मरीज पाये गये हैं. पटना में पिछले दो दिनों में डेंगू के 90 नये मरीज मिले. रविवार को 49 और सोमवार को 41 नये मरीज मिले. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 756 तक पहुंच गयी है.पिछले 48 घंटे में 16 मरीज शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए. वहीं, रविवार को भागलपुर में 28, गया व सारण में 14-14 और मुंगेर में 12 नये मरीज मिले. राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सर्वाधिक 115 डेंगू मरीज जेएलएनएमसीएच, भागलपुर में भर्ती हैं, जबकि विम्स पावापुरी में 28 एएनएमसीएच गया में 19, आइजीआइएमएस में 15, एम्स पटना व पीएमसीएच में 11-11, एसकेएमसीएच में 9, जेएनकेटीएमसीएच, मधेपुरा में 8, डीएमसीएच में 6, एनएमसीएच में 5, जीएमसी,बेतिया में 4, और जीएमसी, पूर्णिया में 3 डेंगू मरीज भर्ती हैं.

विश्व आदिवासी दिवस 2023 के अवसर पर कन्वेंशन सेंटर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *