उप जिला अधिकारी ओबरा ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन को कराया समाप्त

कृपा शंकर पांडेय,ओबरा/ सोनभद्र – ग्राम पंचायत जुगैल टोला बड़का डाड़ के आदिवासियों द्वारा विगत 25-30 वर्ष से जोत कोड़ करते चले आ रहे जमीन को जुगैल के बना अधिकार समिति के सदस्य द्वारा अपने परिवार जनों के नाम पट्टा करा लिए जाने के विरोध में 3 फरवरी 2025 से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया था आज दिनांक 4 फरवरी 2025 को उप जिलाधिकारी ओबरा द्वारा अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया और उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हम दो-चार दिन के अंदर आकर प्रकरण का पूरी तरीके से जांच करुंगा और जांच करके ऊपर कारवाई करने के लिए भेजूंगा हम समझ रहे हैं कि यह आदिवासी लोग अपनी जायज मांग को लेकर अनशन कर रहे थे हम उनकी बात को गंभीरता से लिए हैं और समस्या के समाधान में सहयोग करेंगे। थाना अध्यक्ष जुगैल को फोन से निर्देशित किया कि जो इस जमीन पर परंम्परागत से जोत कोड़ करते चले आ रहे हैं उसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप न किया जाए । आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी ने कहा की जुगैल के बड़का डाड़ के 18 आदिवासियों की जमीन जिस पर जोत कोड़ करते चले आ रहे हैं ग्राम पंचायत जुगैल के बना अधिकार समिति का सदस्य अपने परिजनों के नाम से पट्टा करा लिया है इस मामले को लेकर आदिवासियों में भारी आक्रोश ब्याप्त है हमें आशा है कि उप जिलाधिकारी द्वारा इसकी जांच कर इनको न्याय दिलाने में सहयोग प्रदान करेंगे। वही कामरेड लालचंद ने कहा कि हम आदिवासियों के समस्याओं के समाधान हेतु उनके संघर्ष में सदैव साथ रहे हैं और साथ देंगे इस अवसर पर रहे कांग्रेस नेता जय शंकर भारद्वाज शमीम अख्तर खान दूधनाथ खरवार जय शंकरमंजू देवी अकमानी देवी स्वतंत्र साहनी बसंती देवी सुकुमारी देवी शारदा प्रसाद जायसवाल सुमित्रा देवी राम प्रसाद चंदर एवं काफी संख्या में आदिवासी लोग उपस्थित रहे ।