मां दुर्गा का पूजा आराधना भक्तों ने किया,नगर समेत प्रखंड के विभिन्न पुजा पंडालो में माता के छठे कात्यानि पुजा अर्चना एवम बेलावा निमंत्रण भी किया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 21ता.अवनीश श्रीवास्तव केसरिया (पूर्वी चम्पारण) मां दुर्गा के नव अलग-अलग स्वरुपो में होती है पुजा। नव रात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा के नव अलग-अलग स्वरुपो कि पुजा अर्चना की जाती हैं l नगर समेत प्रखंड के विभिन्न पुजा पंडालो में माता के छठे कात्यानि पुजा अर्चना एवम बेलावा निमंत्रण भी किया गया। धर्मिक मन्य यताओ के अनुसार मां की उपासना से नकारात्मक शक्तियो का नाश होता है नगर एवं प्रखंड के सारे पुजा पंडालो मे महिलाओं की काफ़ी भिड़ लगी रही। वही नगर पंचायत केसरिया के मुख्य पार्षद पति रजनीश कुमार पाठक उर्फ़ रीन्कु पाठक ,एवं पुजा समिति के समस्त भग्त्गन उपस्तिथ रहे,।वही ढेकहा पंचायत मे भी पुजा पंडालो मे भी बेलावा निमंत्रण के मौके पर ढेकहा पंचायत के मुखिया दिलिप कुमार यादव के साथ – साथ ग्रामीण मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे