औद्योगिक इकाईयों द्वारा फ्लाईऐस का व्यवस्थित ढंग से निस्तारण करें, लापरवाही पर होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों व पुलिस अधीक्षक के साथ फ्लाई ऐस के बेहतर ढंग से निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फ्लाई ऐस का निस्तारण शासनादेश के अनुरूप किया जाये, फ्लाईऐस का निस्तारण शासनादेश के विपरीत कदापि न किया जाये, फ्लाई ऐस को ट्रकों पर लोड करने के पश्चात व्यवस्थित ढंग से ढका जाये, जिससे कि रास्ते में गिरने न पाये और आवागमन के दौरान किसी प्रकार की समस्या न होने पाये।

निर्धारित मात्रा के अनुरूप लोडिंग की जाये, फ्लाई ऐस को निर्धारित स्थल पर ही रखा जाये और व्यवस्थित ढंग से निस्तारण किया जाये, जिससे कि प्रदूषण बढ़ने की संभावना न होने पायें, इस दौरान उन्होंने कहा कि सी0एस0आर0 मद के माध्यम से होने वाले विकास के कार्य प्राथमिकता के आधार पर जनपद के विकास में ही किये जाये, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने कहा कि फ्लाईऐस लोडिंग करने वाले वाहन व्यवस्थित ढंग से ट्राफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन का संचालन सुनिश्चित करें, अनाधिकृत जगहों पर फ्लाईऐस को न रखा जाये, क्योंकि अनाधिकृत जगह पर फ्लाईऐस को रखने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है, इसका अनुपालन सम्बन्धित औद्योगिक इकाईयां सुनिश्चत करें। इस मौके पर प्र0 उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र आर0पी0 गौतम, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

परम्परागत रोजगार के लिए 18 ट्रेडों हेतु मिलेेगा अनुदान-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *