मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम में जुटा जिला प्रशासन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र– यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरुवार संभावित आगमन कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाने में जुटा जिला प्रशासन। बता दे की विधायक खेल महाकुंभ के सेमीफाइनल पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम एवं जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर संभावित मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगा है।
भाजपा मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के रूपरेखा की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन वह भाजपा के सदर विधायक जिला अध्यक्ष के साथ बैठक करते हुए तैयारी में जुटा जिला प्रशासन वही बता दें कि पूर्व में ही मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना जिले के जिला प्रशासन को लग गई थी हालांकि कुछ ऑथेंटिक रिपोर्ट न मिलने पर प्रशासन अपने गति से कार्य कर रहा था वही विधायक खेल महाकुंभ विगत कई वर्षों से चल रहे जिस पर सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र देकर खेल में आमंत्रित करने का भी कार्य किया गया था जिसको लेकर चर्चाएं चल रही थी।
इसी दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तीव्र गति से सुरक्षा व्यवस्था हुआ अन्य दृष्टि से कार्य में लग गया तैयारी पूर्ण करने को संबंधित अधिकारियों को भी दिशा निर्देशित दिए गए उरमौरा स्थित डायट परिसर में सभा कार्यक्रम का आयोजन को लेकर डीएम एसपी सीडीओ एडीएम आलाधिकारी मौके का जायजा लिए वहीं इसके उपरांत हाइडिल मैदान विधायक खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों को सम्मानित स्थल साथ विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास व का कार्यक्रम होगा आयोजित।