जिला जज महोदय खीरी, जिलाधिकारी महोदय खीरी व पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा जिला कारागार खीरी का निरीक्षण किया गया ।

लखीमपुर खीरी। जिला जज खीरी लक्ष्मीकान्त शुक्ल, जिलाधिकारी खीरी, महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा जिला कारागार खीरी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण कारागार परिसर का भ्रमण कर पुरुष बैरक, महिला बैरक, मेस, अस्पताल आदि का निरीक्षण करते हुए सघन चेंकिग व तलाशी करायी गई। महिला बंदी गृह में बंदी महिलाओ के स्वास्थ्य एवं उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जेल अधीक्षक जिला कारागार खीरी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे