कलेक्ट्रेट में स्थापित विभिन्न अनुभागों एवं विभागों का जिलाधिकारी ने किये आकस्मिक निरीक्षण

मीडिया हाउस सोनभद्र-जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज पूर्वान्ह् में कलेक्ट्रेट में स्थापित विभिन्न अनुभागों एवं विभागों के आकस्मिक निरीक्षण किये। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का जायजा लिया और कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित विभिन्न अनुभागों/विभागों के जिम्मेदारों को बेहतर साफ-सफाई के लिए दायित्वबोध किया। उन्होंने मीटिंग हाल, न्याय सहायक अनुभाग,सामान्य कार्यालय अनुभाग,पासपोर्ट अनुभाग, ई-डिस्ट्रिक्ट गवर्नेन्स कक्ष, राजस्व सहायक अनुभाग कक्ष, ई0आर0के0/आंग्ल अनुभाग कक्ष, स्थानीय निकाय अनुभाग कक्ष, रेकार्ड रूम अनुभाग, मुख्य राजस्व अनुभाग कक्ष, नजारत, कलेक्ट्रेट विद्युत नियन्त्रण कक्ष, ए0आर0ओ0 अनुभाग कक्ष, जिला वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कियेा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पत्रावलियों का रख-रखाव बेहतर किया जाये, जिससे जरूरत पड़ने पर पत्रावली आसानी से उपलब्ध हो सकें, इसके लिए सभी अनुभागों के प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियेें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय के कार्याे को सम्पादन कराने की जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारियों की है, लिहाजा अधिकारी अपने विभागीय कार्याें के सम्बन्ध में आदेशों एवं निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन करने के उपरान्त ही अपने मातहतों को पूरी तरह से समझाकर ही पत्रावली की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। अधिकारी अधीनस्थों के सहारे अपने कार्य को न छोड़े अन्यथा किसी भी स्तर पर कमी के लिए सम्बन्धित अधिकारी ही सीधे जिम्मेदार होंगेें। कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर मंें स्थापित सभी कार्यालयाध्यक्ष/अनुभाग अधिकारी अपने कार्यालय कक्ष के साथ ही परिसर की बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करायें। निरीक्षण के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित कार्मिकगण उपस्थित रहें।

दुद्धी में पत्रकारों ने किया फूलों के होली मिलन समारोह का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *