एआरटीओ कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह ने आज सुबह 10.12 बजे ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन राजेश्वर यादव, एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव, प्रधान सहायक ललित नारायण त्रिपाठी अनुपस्थित पाए गये, जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिक व अधिकारी को स्पस्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अभिलेखागार कक्ष का भी निरीक्षण किये, कक्ष में गन्दगी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने आय व्यव से संबंधित पात्रावलियों का भी निरीक्षण किये, तों यह तथ्य संज्ञान मे आया की 19.5 करोड़ रुपये वाहन कर की नोटिस के बाद आर0सी0 अब तक जारी नहीं की गयी है, उन्होंने सम्बंधित को वाहन कर की आर0सी0 शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने आर0 आई0 से ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन और प्रशासन के कक्ष मे बैठने के सम्बन्ध मे जानकारी ली तों आर0आई0 द्वारा बताया गया की दोनों ए0आर0टी0ओ0 एक ही कक्ष मे बैठते है, इस दौरान एक प्राइवेट व्यक्ति कम्प्यूटर कक्ष मे मिला, जिस पर जिलाधिकारी ने आर0आई0 को निर्देशित करते हुए कहा की कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कार्यालय में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करें, इसका विशेष रूप से ध्यान दिया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा की सभी जनपद स्तरीय अधिकारी समय से कार्यालय मे उपस्थित होना सुनिश्चित करें और जन समस्याओ का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तरिके से कराये। कार्यालय मे विलम्ब से आने वाले आधिकारीयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।