कृषि विकास (खेत तालाब योजना) के अन्तर्गत लाभार्थियों का चयन किया जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन समिति एवं डब्लू०सी०डी०सी० समिति की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि संरक्षण इकाई, रावर्ट्सगंज एवं चोपन, सोनभद्र में डब्लू०डी०सी० पी०एम०के०एस०वाई0-20 के अन्तर्गत क्षेत्रफल 10495.00 हे0 में वाटरशेड विकास कार्य, उत्पादन प्रणाली एवं आजिविका सम्वर्द्धन के अन्तर्गत डब्लू० डी०सी०-1 (घोरावल) में कुल क्षेत्रफल 4245.00 हे०. डब्लू०डी०सी०-3 (नगवों) में कुल क्षेत्रफल 3134.00 हे० एवं डब्लू०डी०सी०-2 (चोपन) में कुल क्षेत्रफल 3116.00 हे0 में कार्य से भूमि उपचारित कर साथ ही साथ परियोजना क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों को उपायुक्त स्वतः रोजगार के माध्यम से चयनित कर लाभ पहुँचाया जायेगा व पं०दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत क्षेत्रफल 800.00 हे० तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (खेत तालाब योजना) के अन्तर्गत कुल 70 लघु तालाब (20ग्22ग्3), पहले आवक पहले पावक के आधार पर ऑनलाईन पंजीकरण के माध्यम से चयन कर किया जायेगा। मनरेगा कन्वर्जेन्स के अन्तर्गत क्षेत्रफल 1497.00 हे० भूमि सुधार का कार्य विकास खण्ड-घोरावल, नगवॉ एवं चोपन में किया जायेगा, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त समस्त योजनाओं का पारदर्शिता पूर्वक क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, उक्त योजनाओं से सम्बन्धित कार्यों में किसी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता न बरती जाये और पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों का कृषि विकास (खेत तालाब योजना) के अन्तर्गत लाभार्थियों का चयन पारदर्शिता के साथ किया जाये।  बैठक में जय प्रकाश उप कृषि निदेशक सोनभद्र, सरिता सिंह उपायुक्त स्वतः रोजगार नमिता शरण, जिला पंचायत राज अधिकारी डा० हरिकृष्ण मिश्र, जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी रावर्ट्सगंज एवं चोपन सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया शुभारंम्भ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *